अंतरराष्ट्रीय विदेशी ठग देहरादून से गिरफ्तार,

 ऑस्ट्रेलिया की जेल में भी रह चुका है बंद 

 देहरादून: ऑस्ट्रेलिया में जॉब दिलाने के नाम पर दून निवासी युवक से 41 लाख की ठगी करने के आरोपी अंतरराष्ट्रीय ठग आस्ट्रेलियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह की ठगी में वह छह महीने आस्ट्रेलिया की जेल में रह चुका है। पुलिस के अलावा एलआईयू और आईबी भी उसके आपराधिक इतिहास और अन्य बिंदुओं को लेकर जानकारी जुटा रही है। ऑस्ट्रेलियन एंबेसी को भी इसकी सूचना भेज दी गई है।

पुलिस के अनुसार भव्य जैन पुत्र जितेंद्र जैन निवासी सी-404 पट्टीग्राम अपार्टमेंट सोसाइटी, भगत सिंह पथ बजरंगपुरी बिस्कोमॉन कॉलोनी पटना, बिहार वर्तमान में जंगल व्यू रिट्रीट देहरादून में रहते हैं। भव्य ने शनिवार को राजपुर थाने में शिकायत की थी कि आस्ट्रेेलियन नागरिक जाकिउल्लाह जाहिराहमद पारकर उर्फ  जैक पारकर को उनकी साली वर्ष 2015 से जानती है।

उसी के माध्यम से भव्य जैन की मुलाकात जैक पारकर से हुई थी। कुछ माह पहले जैक ने भव्य को अपनी कंपनी बुलियन बैट्स में जॉब का ऑफर दिया था। तय रकम लेकर भव्य को ऑस्ट्रेलियाई कंपनी नैक्सिया कॉरपोरेशन के लैटर हेड और अन्य पेपर भी भेजे गए। इन दोनों कंपनी में सैलरी का पूरा ब्योरा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *