सुनील करमाकर उस समय दंग रह गए जब उन्होंने अपने वोटर आईडी कार्ड में अपनी जगह कुत्ते की फोटो छपी हुई देखी। उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसी) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने का फैसला किया है। उन्हें अपना संशोधित वोटर आईडी कार्ड मंगलवार को मिला है। हालांकि उन्हें अपनी जगह कुत्ते की फोटो वाला आईडी कार्ड मिला। मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव के रहने वाले 64 साल के मतदाता ने कहा, ‘मेरे वोटर आईडी कार्ड में कुछ गलतियां थीं इसलिए मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन किया था। जब संशोधित कार्ड आया तो सूचना सही हो चुकी थी लेकिन मेरी फोटो बदल दी गई।’करमाकर का कहना है कि यह गलती जानबूझकर की गई है ताकि उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने मेरा कार्ड देखा उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मेरा मजाक उड़ाया। मैं चुनाव आयोग को अदालत लेकर जाउंगा।’