देहरादून दरबार साहिब में आज ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा था आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई। जिस वजह से ध्वज दंड टूट गया। वहीं, झंडे जी के नीचे दबने से कई श्रद्धालु घायल हो गए जिस कारण एक महिला को इन्द्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
भगदड़ का माहौल देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई। वही गुरु राम राय के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र रतूड़ी का कहना है की झंडे जी को ठीक किया जा रहा है आज भी झंडा आरोहन किया जा सकता है ।