उत्तराखंड के रुड़की में दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे के केशव नगर सोसायटी रोड मोहल्ला निवासी चंदा ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि कुछ वर्षों पहले उनके पिता की मृत्यु हो गईथी। मां ने 22 अप्रैल 2019 को उनकी शादी खानपुर थाना क्षेत्र निवासी युवकके साथ की थी।
चंदा के मुताबिक, शादी में मां ने अपने सामर्थ्य के अनुसार न दहेज दिया था, लेकिन ससुरालियों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। 13 अगस्त 2019 को किसी तरह अपने घर आ गई। उसने ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें महिला हेल्पलाइन रुड़की में शिकायत करने को कहा। आरोप है कि यहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद चंदा ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। लिहाजा उन्होंने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर इंसाफ मांगा।