राशन के लिए कराएं फोन पर बुकिंग-होगी होम डिलीवरी

देहरादून। जिले में गुरुवार से आवश्यक सेवा से जुड़े लोग ऑनलाइन आवेदन कर अपना पास बना सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने वेबसाइट के साथ ही एडीएम प्रशासन को नोडल बनाते हुए व्हटसएप नंबर भी जारी कर दिया गया है। प्रशासन से बाजारों में दुकानों पर लगी भीड़ से निपटने के बाद वहां भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के हिसाब से घेरे बना दिए हैं।

जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्ताव ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में लोग घेरों में खड़े होकर राशन समेत अन्य जरूरी चीजें खरीद पाएंगे। जिन वरिष्ठ नागरिक या छात्रों के पास खाने की सुविधा नहीं है, उनके लिए व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों को जिला अभिहित अधिकारी जीसी कंडवाल खाने की व्यवस्था कराएंगे।

इसके लिए 9412052143 नबंर पर संपर्क किया जा सकता है। छात्र-छात्राओं के लिए यह जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त सोनिया पंत को दी है। उनसे 9411338683 पर संपर्क किया जा सकता है। औषधी, फार्मास्यूटिकल इकायों के कर्मचारियों के लिए पास बनाने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है। इसके लिए व्हटएप नंबर 9756188600 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *