बिना चेकिंग किए जाने दिया मरीज बनकर आये एसपी सिटी को, दरोगा सस्पेंड

लॉकडाउन के दौरान रामपुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग में लापरवाही बरतना दरोगा को भारी पड़ गया। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने दरोगा संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा निजी कार में सवार होकर स्वयं मरीज बनकर बॉर्डर पर जांच के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां तैनात दरोगा ने मरीज को लेकर जाने की बात कहने पर कार चालक व उसमें सवार लोगों के दस्तावेज नहीं जांचे। बस इसी लापरवाही की कीमत उसे चुकानी पड़ गई।
बीते मंगलवार की देर शाम कोतवाली में तैनात दरोगा संजीव कुमार की रामपुर बॉर्डर पर ड्यूटी लगाई गई थी। देर रात एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा को निर्देश दिए कि वह रामपुर बॉर्डर पर निजी कार में सवार होकर मरीज लेकर जाने की बात कहकर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *