पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना का कहर जारी है। देश भर में कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकड़ा 50 पहुंच गया है। वहीं इस वायरस से संक्रमितों की संख्या भी 2000 के करीब है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 1965 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि, 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दो हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 1965 मामलों में से अभी 1764 केस एक्टिव हैं। वहीं 150 लोगों ने खतरनाक कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। ये 150 लोग या पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।