धर्म प्रचार के लिए दिल्ली और बिजनौर समेत उत्तर प्रदेश के इलाकों से कोटद्वार पहुंचे जमातियों की सूचना से प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने दिल्ली और बिजनौर से कोटद्वार आये 33 जमातियों को क्वारंटाइन कर दिया है। हालांकि इन सभी लोगों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नजर नहीं आया है। प्रशासन का कहना है कि ऐतिहात के तौर पर इन लोगों को क्वारंटाइन करा दिया है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि 25 फरवरी 2020 को दिल्ली से 10 लोगों की जमात कोटद्वार आई थी। इसके बाद 14 मार्च 2020 को 16 लोगों की दूसरी जमात नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश से कोटद्वार आई थी। यह सभी लोग लकड़ीपड़ाव स्थित मदनी और मदीना मस्जिद में रह रहे थे। इसके अलावा चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश में जमात में शामिल होकर सात लोग कोटद्वार आये थे। जिसमें दो शहरी और पांच ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे है।