मेरठ: वोडाफ़ोन आइडिया ने मौजूदा अनिश्चितता के दौर में लोगों को एक दूसरे के साथ डिजिटली जोड़े रखने के लिए एक अनूठी पहल #RechargeForGood का लाॅन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत वोडाफ़ोन आइडिया का हर उपभोक्ता किसी ऐसे दोस्त, परिवारजन या अन्य व्यक्ति के लिए रीचार्ज कर सकता है, जिसे इंटरनेट के ज़रिए या आनलाईन रीचार्ज करना नहीं आता। माय वोडाफ़ोन ऐप या माय आइडिया ऐप के ज़रिए किसी अन्य ज़रूरतमंद के लिए रीचार्ज करने वाले उसपभोक्ता को 6 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा।इस प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए अवनीश खोसला, मार्केटिंग डायरेक्टर, वोडाफ़ोन आइडिया ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति में बड़ी संख्या में प्रीपेड उपभोक्ताओं पर असर हुआ है जो रीचार्ज कराने के लिए बाहर नहीं जा सकते / या इंटरनेट के ज़रिए डिजिटल रीचार्ज करना नहीं जानते। एक दूरसंचार कंपनी के रूप में हम इस अनिश्चित दौर में अपने सभी उपभोक्ताओं को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयासरत हैं। इसीलिए हम #RechargeForGood प्रोग्राम लेकर आए हैं, ताकि इस मुश्किल समय में लोगों के लिए फोन रीचार्ज करने की समस्या हल हो जाए। हम डिजिटल रूप से सक्रिय अपने सभी वोडाफ़ोन एवं आइडिया उपभोक्ताओं से आग्रह करते हैं कि #RechargeForGood के माध्यम से किसी अन्य ज़रूरतमंद केे लिए रीचार्ज करें।’’वोडाफ़ोन आइडिया #RechargeForGood कैसे काम करता हैः. मौजूदा प्रीपेड उपभोक्ता माय वोडाफ़ोन ऐप या माय आइडिया ऐप के ज़रिए लाॅगइन करता है और किसी अन्य वोडाफ़ोन आइडिया प्रीपेड उपभोक्ता के लिए रीचार्ज करता है।
. इसके बाद रीचार्ज करने वाले उपभोक्ता को रीचार्ज की राशि के आधार पर कैशबैक मिलता है।
. उपभोक्ता के अगले रीचार्ज पर कैशबैक कूपन का इस्तेमाल किया जा सकता है।नोट- कैशबैक आफर सिर्फ मायवोडाफोन ऐप या माय आइडिया ऐप के माध्यम से रीचार्ज पर ही लागू होगा।यह आफर वोडाफ़ोन के उपभोक्ताओं के लिए 9 अप्रैल 2020 से और आइडिया उपभोक्ताओं के लिए 10 अप्रैल 2020 से लागू होगा। यह आफर 30 अप्रैल 2020 तक वैद्य है।यह इस मुश्किल समय में उपभोक्ताओं को उनके प्रियजनों के साथ जोड़े रखने के लिए कंपनी द्वारा की गई एक और अनूठी पहल है।