राजस्थान की राजधानी जयपुर का रामगंज कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां कोरोना का पहला मामला इटली नागरिक के तौर पर दो मार्च को सामने आया था। 25 मार्च तक यहां केवल आठ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में थे लेकिन 26 मार्च को नौंवे मामले ने यहां ऐसा कहर बरपाया कि आठ अप्रैल तक संक्रमितों की संख्या 129 पर पहुंच गई। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।
जिसमें से अकेले रामगंज में 126 मामले हैं। जिसके लिए केवल एक शख्स जिम्मेदार है। 45 साल का यह शख्स 12 मार्च को ओमान से लौटा था। दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले थे जिसके बाद उसे जाने दिया गया। जब स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी जानकारी मिली तो वह उसके घर पहुंचे और उसे 14 दिनों तक क्वारंटाइन (एकांतवास) में रहने की हिदायत दी गई।