भारत में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। शहर ही नहीं गांव में भी लोग कोरोन को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। अगर कहीं लोगों की भीड़ जुट जा रही है तो कोई ना कोई पुलिस हेल्पलाइन पर फोन करके इसकी जानकारी दे दे रहा है। इसी बीच यूपी, झारखंड के कुछ शहरों में सड़कों पर नाेट गिरा देख लोग इसे कोरोना का संक्रमण फैलाने की साजिश मान बैठ रहे हैं। इसे कोरोना खौफ ही कहा जाए कि पहले लोग कहीं पैसा गिरा देखते ही उठा लेते थे लेकिन अब पुलिस बुला ले रहे हैं। इन शहरों में भी ऐसा ही हुआ। पुलिस ने सड़क पर गिरे पैसों को सावधानी के साथ एकत्र किया और अपने पास रख लिया है।