कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका में सरकार ने मदद के लिए लोगों के अकाउंट में 91-91 हजार रुपये (1200 डॉलर) ट्रांसफर करने का फैसला किया है. अमेरिका के करोड़ों लोगों को ये पैसे बुधवार से मिलने लगेंगे. इस मदद को यूनिवर्सल इनकम पेमेंट कहा जा रहा है. कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका में सरकार ने मदद के लिए लोगों के अकाउंट में 91-91 हजार रुपये (1200 डॉलर) ट्रांसफर करने का फैसला किया है. अमेरिका के करोड़ों लोगों को ये पैसे बुधवार से मिलने लगेंगे. इस मदद को यूनिवर्सल इनकम पेमेंट कहा जा रहा है. कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका में सरकार ने मदद के लिए लोगों के अकाउंट में 91-91 हजार रुपये (1200 डॉलर) ट्रांसफर करने का फैसला किया है. अमेरिका के करोड़ों लोगों को ये पैसे बुधवार से मिलने लगेंगे. इस मदद को यूनिवर्सल इनकम पेमेंट कहा जा रहा है. कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका में सरकार ने मदद के लिए लोगों के अकाउंट में 91-91 हजार रुपये (1200 डॉलर) ट्रांसफर करने का फैसला किया है. अमेरिका के करोड़ों लोगों को ये पैसे बुधवार से मिलने लगेंगे. इस मदद को यूनिवर्सल इनकम पेमेंट कहा जा रहा है.