उत्तराखंड के ऋषिकेश में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। लेकिन कुछ विदेशी सैलानी अभी भी वहां गंगा किनारे बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ विदेशी सैलानी गंगा घाट पर घूमते दिखे तो पुलिस ने उन्हें अनोखी सजा दी। तपोवन चौकी पुलिस ने विदेशी सैलानियों से साईं घाट पर गंगा किनारे बैठाकर ही अनोखे अंदाज में माफी मंगवाई। पुलिस ने करीब 10 सैलानियों को कागज और कलम देकर 500 बार ‘आई डिड नॉट फॉलो लॉकडाउन, आई एम सॉरी’ लिखवाया। पुलिस कई बार सख्ती कर अलग-अलग अंदाज में लोगों को समझा रही है। लेकिन लोग तब भी बेवजह बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने सैलानियों से ऐसा दोबारा न करने की हिदायत भी दी।