जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए व्यक्ति के बेटा-बेटी भी आए कोरोना की चपेट में

आजमगढ़ जनपद में रविवार देर रात दो और संदिग्धों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ जनपद में कुल छह कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों नए मरीज मुबारकपुर के नयपूरा सिकठी मोहल्ले में पाए गए हैं।

मुबारकपुर का नयापूरा सिकठी मोहल्ला पहले ही हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है। अभी तक जनपद के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी इलाके में पाए गए हैं। रविवार देर रात प्राप्त हुई रिपोर्ट में दो और मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। यह दोनों लोग भी इसी इलाके के हैं। दोनों संक्रमित जनपद के चौथे मरीज के बेटे-बेटी हैं। मालूम हो कि चौथे संक्रमित के परिवार के कुल चार लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दो अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में दो अन्य संदिग्धों को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की आशंका गहरी हो गई है। बता दें कि नयापुरा सिकठी के एक मदरसे में निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमात के सात लोग पकड़े गए थे। जांच कराने पर इनमें से तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से एक आंध्र प्रदेश, एक तेलंगाना और एक गाजियाबाद का निवासी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *