देहरादून । भाजपा के मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने का एक और प्रयास है । कांग्रेस के द्वारा पहले भी घोषणा पत्र जारी किए गए और जनता के साथ जो वायदे हुए उन्हें पूरा करने में कांग्रेस पूरी तरह असफल रही । भाजपा कांग्रेस से पूछती है की कांग्रेस पिछले पांच वर्ष से सत्ता में है । 16 वर्ष के उत्तराखंड में 10 वर्ष कांग्रेस सत्तासीन रही है । कांग्रेस को नया घोषणा पत्र जारी करने से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखना चाहिए था । जिसकी हमने कांग्रेस से मांग भी की थी । कांग्रेस को बताना चाहिए कि पांच साल पहले उन्होंने जो अपने घोषणा पत्र में कहा था उनमे से कितने वायदे पूरे किए । इन पांच सालों में कांग्रेस की क्या उपलब्धि रही और उसको बताने के बाद नया घोषणा पत्र जारी करना चाहिए था । पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं कियाए कुछ करने के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया । इसलिए कांग्रेस जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं रख पाई। कांग्रेस को कोई हक़ नहीं की एक झूठे दस्तावेज के बाद दूसरा दूसरा झूठा दस्तावेज जनता के सामने रखे । भसीन ने कांग्रेस से पूछा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था । हम पूछना चाहते हैं कि संकल्प पत्र क्या है और घोषणा पत्र क्या है । क्या मुख्यमंत्री का अपना कोई अलग एजेंडा है और पार्टी का अलग एजेंडा है । भसीन ने कहा कि कांग्रेस अपनी नक़ल की परंपरा का पालन करते हुए भाजपा के विज़न डॉक्यूमेंट से कई तथ्य उधार लिये हैं।