लॉकडाउन की वजह से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के देश में फैलने की रफ्तार में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार (17 अप्रैल) को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले 3 दिनों में कोविड-19 के दोगुने मामले सामने आ रहे थे, जबकि अब यह 6.2 दिन हो गया है।
लव अग्रवाल ने कहा, “लॉकडाउन से पहले कोविड-19 के मामलों की दोगुना दर तीन दिन थी, पिछले सात दिन के आंकड़े से पता चलता है कि यह दर अब 6.2 दिन है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के दोगुने होने की दर देश के मुकाबले कम है।