दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी लोग इसका अच्छे से पालन कर रहे हैं। हालांकि इन सबके बावजूद दिल्ली-एनसीआर में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अकेले दिल्ली में यह संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है। ऐसे में 20 अप्रैल यानी आज से लॉकडाउन में जो ढील दी जाने वाली थी वह राहत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को नहीं मिलेगी।
दक्षिणी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित पाए गए पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दक्षिण दिल्ली के डीएम का कहना है कि वो 16 लोग जिनपर कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा था, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।