दिल्ली में कोरोना वायरस के 92 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि एक मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में लिए गए सैंपल में 10 फीसदी पॉजीटिव मिले हैं। दिल्ली में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2248 हो चुकी है। जबकि 48 लोगों की जान भी जा चुकी है। दिल्ली में अब तक 724 संक्रमित मरीज अब ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को मिले 92 मरीजों में ज्यादात्तर दिल्ली निवासी हैं। 113 मरीजों को डिस्चॉर्ज भी किया गया है। अभी भी 3018 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। दिल्ली के कोरोना विशेष अस्पतालों में 527 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 30 मरीज आईसीयू और वेंटिलेटर पर हैं। जबकि कोरोना केयर सेंटर 743 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 38 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में अभी 11,847 लोग क्वारंटीन हैं। अब तक बनाए गए कंटेनमेंट जोन से 5619 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।