शुक्रवार शाम को चांद का दीदार होते ही माह-ए-रमजान का आगाज हो गया। लोगों ने अपने लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने घरों में इबादत और तरावीह शुरू कर दी। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी ने चांद दिखाई देने की तस्दीक की।
कहा कि रमजान मुबारक अल्लाह की इबादत का महीना है। अल्लाह इस माह में एक नेकी के बदले 70 गुना सवाब अता फरमाते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घरों में इबादत करें। दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ करें।