इंडिया के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी, झारखंड, बिहार में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं उत्तराखंड में मरीजों की संख्या स्थिर है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 62 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है।
रांची में तीन दिन में दोगुने हो गए मरीज : झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है रांची में हालत तो बेकाबू होते जा रहे हैं यहां ने इलाकों में भी महामारी फैलती जा रही है। सोमवार को राज्य में 21 नए मामले मिले इनमें से 20 अकेले रांची के हैं। इन संक्रमितों के मिलने के साथ राज्य में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 103 पहुंच गई। वहीं रांची में मरीजों की तादाद 75 पर पहुंच गई है। आंकड़ों पर गौर करें तो झारखंड की राजधानी रांची में सिर्फ 3 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। यहां मरीजों की राष्ट्रीय वृद्धि दर तीन गुनी है । अभी तक आंकड़ों के अनुसार देश में 10 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हुई। सोमवार को मिले मरीजों में एक पुलिस का एएसआई भी शामिल है जिसकी ड्यूटी हिंदपीढ़ी में लगी थी। हिंदपीढ़ी से निकलकर वायरस इटकी, कडरू, कांके, रेलवे स्टेशन, अपर बाजार, डोरांडा और कोतवाली थाना क्षेत्र तक पहुंच गया है। सोमवार को हिंदपीढ़ी से सात, ईटकी से तीन, बेड़ो से चार और कडरू, डोरंडा, कांके, बुंडू, रांची रेलवे स्टेशन और कोतवाली थाना क्षेत्र से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।