चीन ने मंगलवार को दो चीनी कंपनियों द्वारा बनाई गई रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट का उपयोग बंद करने के भारतीय चिकित्सा निकाय के फैसले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके उत्पाद गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं और कई अन्य देशों में निर्यात किए गए हैं।
चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘चीन से निर्यात होने वाले चिकित्सा उत्पादों की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाती है। कुछ विशिष्ट व्यक्तियों के लिए चीनी उत्पादों को ‘दोषपूर्ण’ करार देना अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना है और इसे पूर्वाग्रह से ग्रसित के तौर पर देखना चाहिए।’ चीन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चीनी कंपनियों के रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल बंद कर दें। बहुत से राज्यों ने चीनी कंपनियों गुआंग्झो वोंडफो बायोटेक और झुहाई लिवजोन डायग्नोस्टिक्स की किट से आने वाली रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे। जी ने कहा, ‘हम मूल्यांकन परिणामों और आईसीएमआर द्वारा लिए गए निर्णय से काफी चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा कि वोंडफो और लिवजोन ने साफ किया है कि उनकी टेस्ट किट्स को चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने प्रमाणित किया है और यह चीन के साथ ही आयातक देशों के गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं।