नई दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना से एक आढ़ती की मौत और 11 के संक्रमित होने से व्यापारियों में डर का माहौल है। इस वजह से काफी व्यापारी मंडी से दूरी बनाए हुए है। मंगलवार को तो मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। 70-80 प्रतिशत आढ़ती मंडी नहीं पहुंचे। फल, टमाटर, लहसुन और अदरक का कारोबार करीब पूरी तरह से ही बंद रहा। आलू-प्याज की बिक्री भी अन्य दिनों की अपेक्षा आधी रही। हरी सब्जियों की आवक कम होने के साथ ही आढ़ती भी नहीं पहुंचे। वायरस के खौफ से मंगलवार को 80 प्रतिशत दुकानें बंद रहीं। पोटेटो एंड ओनियन मर्चेंट एसोसिएशन (पोम) के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में कोरोना वायरस का कहर जारी है। एक व्यापारी की मौत हो चुकी है जबकि 11 संक्रमित हैं। व्यापारियों में डर का माहौल है व्यापारियों ने मंडी जाना ही बंद कर दिया है। मजदूर, मुनीम, पल्लेदार ही काम संभाल रहे हैं। मंगलवार को मंडी में आवक कम होने से आलू की कीमतों में 150-200 रुपये और प्याज की कीमतों में 250-300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। संदीप खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को मंडी में आलू की 20 से 25 और प्याज की 24 गाड़ियां ही पहुंची।