दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए सरकार ने जारी किए 15 हेल्पलाइन नंबर, जानिये 15 नम्बर कौनसे है

दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए सरकार ने गुरुवार को 15 नए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी किए। नोडल अधिकारी शैलेश बगोली बताया कि वापस लौटने के इच्छुक लोगों की सहायता के लिए पहले एक लिंक जारी किया चुका है। इस पर आवेदन किया जा सकता है। जो मोबाइल से आवेदन को ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं, वो मोबाइल से फोन कर अपना ब्योरा दर्ज करा सकते हैं।

इन विशेष नंबर के साथ ही पुलिस लाइन कोविड कंट्रोल रूम के नंबर-0135-2722100 और एसडीआरएफ कंट्रोल रूम के नंबर-0135 2410197 और 9456596190 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

https://dsclservices.in/uttrakhand-migrant-registration.php

इन मोबाइल नंबर पर दर्ज कराए अपना ब्योरा:
9557194828
8476824218
7017082637
7983129119
8279577133
7906434586
8979376382
9045394752
9045184752
9389930624
9389939866
9410103292
9045014752
9389919096

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *