मेरठ में 25 कोरोना संक्रमित और मिले, एक की मौत

कोरोना वायरस का हमला तेज होता जा रहा है। मेरठ में रविवार को एक साथ 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक तरह से संक्रमण सामुदायिक फैलाव की ओर है। संक्रमित पावरलूम कारोबारी की मौत हो गई। कुछ का मेडिकल कालेज और संभारती अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है। इनमें से सात की मौत हो चुकी है, 54 स्वस्थ हो चुके हैं।

4264 लोगों में से 263 सैंपल लिए गए थे। जिनमें से रविवार को 238 सैंपल की जांच हुई। इससे स्वास्थ, पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इनमें दो की पुष्टि निजी लैब से हुई और 23 की पुष्टि मेडिकल कॉलेज की माइक्र्तोबायोलॉजी लैब से। इस्लामाबाद के किदवईनगर निवासी पावरलूम कारोबारी आरिफ को सांस लेने की तकलीफ पर शनिवार रात आठ बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।
रात एक बजे उनकी मौत हो गई। मौत के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थे। जैदी फार्म का एक 30 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकला है। 29 मार्च को उसे गोली लगी हालत में आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी सर्जरी हुई। निजी लैब में उसकी जांच हुई तो पता चला कि कोरोना संक्रमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *