ई-टोकन से शुक्रवार से शराब की बिक्री तो शुरू की गई लेकिन दुकानों के बाहर बिना टोकन वालों की भीड़ के सामने यह व्यवस्था भी कमतर दिखाई पड़ी। वहीं सर्वर डाउन होने पर ई-टोकन वालों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा टोकन में तय समय मिलने के बावजूद घंटों लाइन में लगकर शराब की खरीदारी करनी पड़ी। सामाजिक दूरी के पालन के लिए कई दुकानदारों ने अपने स्तर पर टोकन जारी किए। कुछेक दुकानों पर पुलिस के सहयोग से टोकन लेने वालों को राहत मिली।