कोरोना से जीतने के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाया 37 साल पुराना प्लॉन,

नई दिल्ली। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने कोविड ​​-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में “टीमवर्क और अनुशासन” को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ हाथ मिलाया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स लोगों से दिल्ली पुलिस के माध्यम से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे। यह पहल ट्विटर पर 1983 HeroesWithDelhiPolice के साथ शुरु की गई है। 1983 वर्ल्डकप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने पीटीआई को बताया, “1983 में जब हम अपना पहला मैच खेलने गए थे, तब किसी ने हमें मौका नहीं दिया।” उन्होंने कहा, “कोरोना महामारी के खिलाफ यह लड़ाई बड़ी है और हमें उसी अनुशासन और टीम के काम को दिखाना होगा। सभी को लड़ाई जीतने के लिए टीम इंडिया जैसा प्रदर्शन करना होगा।

इस पहल की शुरुआत डीसीपी (दक्षिण दिल्ली) अतुल कुमार ठाकुर ने की। उनका कहा है कि 1983 की वर्ल्डकप टीम बहुत कुछ सीखा जा सकता है। ठाकुर कहते हैं, 1983 वर्ल्डकप एक ऐसा इवेंट था जिसमें टीम इंडिया को कम आंका जा रहा था। लोगों ने कहा कि भारत के लिए कप जीतना बहुत मुश्किल था लेकिन सभी सदस्यों ने टूर्नामेंट जीतकर दिखा दिया कि, कुछ भी नामुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ मशहूर पारी थी या फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ का प्रदर्शन या 11 वें बल्लेबाज बलविंदर संधू का 22 रन की साझेदारी में सैयद किरमानी के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी। यह टीम का पूरा प्रयास था। उन्होंने कहा, “कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी हमें उसी तरह के टीम वर्क की जरूरत है, जहां सभी को चिकित्साकर्मियों, पुलिस, सरकार, नागरिकों को प्रदर्शन करना पड़े। एक कमजोर कड़ी इस लड़ाई में हार का कारण बन सकती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *