मुंबई से आज टकरा सकता है चक्रवात, 90-100 किमी प्रति घंटा हुई हवा की रफ्तार

90-100 किमी प्रति घंटा हुई हवा की रफ्तार

एनडीआरएफ ने बताया कि थाल, अलीबाग, रायगढ़ से सुरक्षित निकाले गए 1,500 नागरिकों को एक आश्रय स्थल में रखा गया है।

चक्रवात निसर्ग पहले से और ज्यादा तेज हो गया है। हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 90-100 किमी प्रति घंटे हो गई है, जो 110 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। यह जानकारी भारत सरकार ने दी है।

मुंबई के पुलिस आयुक्त कार्यालय ने चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर कहा, ‘शहर में चक्रवाती स्थितियों को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों के जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को कोई खतरा न हो।’ वहीं बृहन्मुंबई नगर पालिका ने कहा, ‘ये जरूरी है कि आप भारी बारिश के दौरान अपने घर के अंदर रहें लेकिन यदि कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से आपको अपनी कार चलाने की आवश्यकता पड़ती है तो, कृपया ये सुनिश्चित करें कि आप हथौड़ा या ऐसी वस्तुओं को साथ लेकर जाएं जो आपकी कार के दरवाजों के जाम होने की स्थिति में कांच को तोड़ने में आपकी मदद कर सकती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *