देहरादून जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने पांच और कॉलोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पाबंद (सील) कर दिया है। इनमें शहर की तीन और ऋषिकेश की दो कॉलोनियां शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इन सभी कॉलोनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यहां के लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन करेगा। यह सभी वह कॉलोनियां हैं, जहां बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं। दून जिले में अब कंटेमेंट जोन की संख्या 18 से बढ़कर 23 हो गई है।
बृहस्पतिवार को यह इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
1-हरश्री नाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला।
2-निरंजनपुर सब्जी मंडी।
3-वसंत विहार, फेज-2, ट्रांसफार्मर वाली गली का हिस्सा।
4-रेलवे रोड, ऋषिकेश स्थित रेलवे कॉलोनी का हिस्सा।
5-ग्राम गढ़ीमयचक, ऋषिकेश