केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर आठ जून से धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट, होटल आदि खोलने की इजाजत दे दी है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम को गाइडलाइन जारी कर दी। देश में कई जगह धार्मिक स्थलों को खोले जाने की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। हालांकि, कई जगह मंदिरों के पुजारियों ने दिशा-निर्देशों को लेकर विरोध जताया है।
सरकार की ओर से गाइडलाइन में सैनिटाइजर के इस्तेमाल को अनिवार्य बनाए जाने पर पुजारियों का कहना है कि वे मंदिरों में इसके प्रयोग को सही नहीं ठहराते हैं। भोपाल में स्थित मां वैष्णव धाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि शासन का कार्य है गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइजर मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है।