उत्तर प्रदेश में कोरोना के 388 नए मामले, मरने वालों की संख्या 301

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 के 388 नये मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या 11 हजार के आंकडे को पार कर गयी है जबकि 18 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 301 हो गई। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ”प्रदेश में 4365 संक्रमण के उपचाराधीन मामले हैं।

कुल 6669 लोग उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं जबकि 301 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है।” प्रदेश में 388 नये मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11, 335 हो गयी है जबकि मंगलवार को 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 301 हो गया।

प्रसाद ने बताया कि पृथक वार्ड में 4482 लोग रखे गये हैं, जिनमें से 115 आक्सीजन पर और नौ वेंटिलेटर पर हैं। पृथकवास में 7736 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 12,666 नमूनों की जांच की गयी। पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को ही पांच पांच नमूनों के 965 पूल लगाये गये जबकि दस दस नमूनों के 89 पूल लगाये गये ।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने अब तक 14, 28, 209 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के घर घर जाकर उनका हालचाल जाना। उनमें से 1300 से अधिक कामगारों में कोरोना संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाये गये । आशा कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी और सभी ऐसे लोगों के नमूने लेकर जांच करायी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *