गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही दून फ्री फ़ूड नामक संस्था 

देहरादून। रोजमर्रा की जिंदगी में कमानें वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच दून फ्री फ़ूड नामक संस्था देहरादून के विभिन्न स्थानों पर भोजन का वितरण करा रही हैं ताकि कोई गरीब भूखा ओर खाली पेट ना सोए । संस्था लोगों के बीच कोरोना एवं सोशल डिस्टेसिग को लेकर भी जागरूक कर रही है । दून फ्री फ़ूड फाउंडेशन के निखिल अग्रवाल एवं राधेश्याम जोशी बहुत ही तपस्या के साथ इस मुहिम को चला रहे हैं । संस्था प्रतिदिन लगभग दो से तीन हजार लोगों को भोजन कराने का काम कर रही है । संस्था के जागरूक सदस्य सुबह से ही इस कार्य में जुट जाते हैं तथा पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से देर रात तक भूखे , गरीब एवं मजलूम लोगों को भोजन कराते हैं ।संस्था के इस नेक कार्य की सराहना जिले के सभी लोग कर रहे हैं।
संस्था के कार्यकर्ता अरविन्द गुप्ता, सुशांत बंसल, शशिकांत शर्मा, अनिल तिवारी, मनोज शर्मा एवम नगर निगम के कर्मचारियों का भी भुखो के बीच भोजन एवम राहत सामग्री बाटने का अमूल्य योगदान है| समस्त कार्यकर्ता एवम नगर निगम के कर्मचारीगण शहर के  कारगी चौक , क्लेमेंट टाऊन, सहारनपुर चौक, पण्डितवारी, चुकु मोहल्ला, राजपुर रोड, धाराचौकी, आईएसबीटी थाना, ट्रांसपोर्ट नगर, गांधी ग्राम समेत अन्य कई जगह पर भोजन वितरण का कार्य कर रहे है| उललेखनीय है कि  दून फ्री फूड संस्था पिछले वर्ष अगस्त २०१९ से सामाजिक कार्यों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर चला रही है, ताकि समाज के हर तबके का उत्थान हो सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *