राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। शनिवार को राज्यभर में कुल 113 सड़कें बारिश की वजह से बंद हो गई। कई सड़कों को बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। गूंजी- कुट्टी मार्ग बारिश की वजह से तकरीबन एक किलोमीटर तक टूट गया है। इसके बाद अब सड़क बनाने के काम में बीआरओ को लगाया गया है। कई सड़कें तो बारिश की वजह से अत्यधिक प्रभावित हो गई हैं जिस वजह से उन्हें निकट भविष्य में तैयार कर पाना भी मुश्किल हो गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से राज्यभर में कुल 113 सड़कें बंद हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में दो नेशनल हाईवे, सात स्टेट हाईवे, छह जिला मार्ग प्रमुख रूप से बंद हैं। इसके अलावा जिलों को आपस में जोड़ने वाली काफी सड़कें भी बंद हैं।