केरल जैसी क्रूरता/ सरदारशहर में ऊंटनी के खेत में घुसने पर 3 लोगों ने कुल्हाड़ी से काटे पैर

सरदारशहर। पिछले दिनों केरल में विस्फोटक खिलाकर हथिनी के साथ की गई क्रूरता जैसा मामला एक बार फिर सामने आया। यह मामला सरदारशहर के साजनसर गांव का है, जहां एक खेत में चार साल की ऊंटनी घुस गई, जिस पर तीन लोगों ने बर्बरतापूर्वक प्रहार करते हुए कुल्हाड़ी से आगे के पैर काट दिए। एक पैर तो बीच में से अलग-अलग कर दिया गया और दूसरे में भी गंभीर चोट आई हैं। ऊंटनी की कराह सुनने के बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ग्रामीणों ने घायल ऊंटनी को साजनसर गांव की गोशाला में भिजवाया, पशु चिकित्सकों को बुलाकर ऊंटनी का उपचार शुरू करवा दिया गया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उपचार कर रहे डाॅ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि ऊंटनी का काफी खून बह गया था, समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।

डाॅ. केसरीचंद नाई और डाॅ. गिरधारीलाल ने बताया कि ऊंटनी का एक पैर बिल्कुल अलग हो गया, जिसे वापस नहीं जोड़ा जा सकता। वही, ऊंटनी के साथ क्रूरता के मामले में गांव के ओमप्रकाश सिंह ने तीन लोगों की थाने में शिकायत की। ओमप्रकाश ने बताया कि वह और नोपाराम जाट गांव की रोही में सुबह पशु चरा रहे थे। इसी दौरान एक ऊंटनी भागती हुई दिखी।

उन्होंने आगे बताया ऊंटनी का गांव के पन्नाराम पुत्र पूराराम मेघवाल, गोपीराम पुत्र जेठाराम मेघवाल और लिछूराम पुत्र पूराराम दो बाइक से उसका पीछा कर रहे थे। आरोपियों के हाथों में कुल्हाड़ियां थी, रोही में रास्ता बंद होने से ऊंटनी वहीं फंस गई। इसके बाद तीनों ने कुल्हाड़ी से उसके पैर काट दिए, रोकने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि ऊंटनी ने हमारे खेतों में नुकसान पहुंचाया है। तुम बीच में आाए तो तुम्हें भी काट देंगे, इसके बाद तीनों बाइक से भाग गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *