द्वाराहाट विधायक को ब्लैकमेल करने के मुकदमे की जांच में जुटी दून पुलिस विधायक महेश नेगी के बयान दर्ज करेगी। पुलिस ने महिला के पति को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज के लिए मामले से संबंधित दोनों रेस्टोरेंटों पहुंची।
जांच में सामने आया कि एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं जबकि दूसरे में सीसीटीवी फुटेज के स्टोरेज की मात्र तीन दिन की व्यवस्था है। हालांकि, एक रेस्टोरेंट के रजिस्टर में जरूर पुलिस को दोनों पक्षों की एंट्री के सबूत मिले हैं। नेहरू कालोनी एसओ दिलबर सिंह नेगी ने सोमवार को बताया कि मामले में आरोपी महिला के बयान दर्ज करने के बाद अब विधायक और महिला के पति सैन्यकर्मी को बयान देने के लिए बुलाया है। विधायक महेश नेगी को सोमवार शाम को बयान देने आना था पर किन्हीं कारणों से वह नहीं पहुंच सके। पुलिस ने सोमवार शाम उनसे दोबारा संपर्क किया। इस पर विधायक ने मंगलवार (आज) को आने की बात कही है।