होटल व दुकान में घुसा मलबा, मकान ध्वस्त तो दुपहिया बहे

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद में आफत की बारिश ने तबाही मचाई है। जनपद में भारी बारिश के बाद सरयू नदी पहली बार इस वर्षा काल में चेतावनी निशान को पार कर गई है। आफत की बारिश से लुमती में एक होटल व एक दुकान में भारी मात्रा में मलबा घुसने से काफी नुकसान पहुंचा है। वहां सड़क पर खड़ी एक बाइक भी बारिश में बह गई। एक जीप को भी मलबे से नुकसान पहुंचा है।

मवानी दबानी में एक आवासीय मकान ध्वस्त हो जाने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। देर रात से जिले के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई।बंगापानी के लुमती में सुबह तीन बजे के करीब चुमरिया नाले के उफान में आ जाने से वह पेड़ भी अपने साथ बहा लाया। नाले के साथ आए भारी मलबे से रणजीत सामन्त के होटल और दुकान में मलबा घुस गया। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।होटल के बाहर खड़ी एक मोटर साइकिल बह गई। यहीं सड़क पर खड़ी एक जीप को भी नुकसान पहुंचा है।बारिश के बाद जनपद में सरयू नदी चेतावनी के निशान को पार कर गई है। सरयू इस समय 449.60मीटर पर बह रही है। इसका खतरे का निशान  448.90मीटर है।जिला मुख्यालय में भी बारिश से कई मोहल्लों को जाने वाले आतंरिक मार्गों में जलभराव होने से लोग परेशान रहे। रई, पड़ा,टनकपुर रोड़ व सिनेमा लाइन क्षेत्र में बारिश से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *