PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के कई योजनाओं का आज शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान एक किसान से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बाद डेयरी से जुटे आपलोगों को गुजरात भेजेंगे. वहां पर डेयरी को लेकर अमूल बड़ा काम कर रहा है. आपलोग यहां पर गोबर धन योजना को लेकर भी ट्रेनिंग ले सकते हैं. आने जाने की व्यवस्था केंद्र सरकार कराएगी.
निगेटिव माहौल में पॉजिटिव बातें
मधेपुरा के ज्योति मंडल से पीएम मोदी ने बात किया. वह मछली का पालन करते हैं. पहले से आमदनी अधिक हुई है. लेकिन 2022 तक ये दो गुना पांच गुना हो जाएगा. ये बात सुन पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग देश में निगेटिव माहौल बना रहे हैं. लेकिन आप तो लोगों में उम्मीद जगा रहे हैं. इसके लिए मैं आपको विशेष रूप से ध्यान देता है.