बुजुर्ग महिला बार-बार शारीरिक संबंध बनाने को कहती थी तो पड़ोसी ने कर दी हत्या

रिटायर महिला प्रोफेसर पुतल घोष की हत्या अवैध संबंध के चलते हुई है। फुटवियर की दुकान चलाने वाले पड़ोसी तनुज असवाल पुत्र मेहरबान सिंह ने लोक लाज के कारण उसकी हाथ, पांव और मुंह बांधकर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को जौलीग्रांट चौक से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गिफ्ट में दिया 12 तोला सोना भी बरामद किया गया है। शुक्रवार को डोईवाला कोतवाली में हत्या का खुलासा कर एसपी ग्रामीण  प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मृतका पुतल घोष और पडोसी तनुज के बीच करीब आठ माह से  प्रेम प्रसंग कर चल रहा था। यहीं नही सुनार गांव में फुटवियर की दुकान चलाने वालो यह व्यक्ति महिला द्वारा बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने से तंग आ गया था। लिहाजा उसने मंगलवार की रात घर में  घुसकर महिला के हाथ, पांव और मुंह बांधकर उसकी गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। यह बात उसने पुलिस पूछताछ में कबूली है। पुलिस ने बताया कि  आरोपी के पास से 12 किलो सोना भी बरामद किया गया। जबकि मृतका के घर  से मिला 11 से 12 किलो सोना सील कर दिया गया है। बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम में डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी, निरीक्षक एसओजी ऐश्वर्या पाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत, शांति प्रसाद चमोली, कुलवंत सिंह, महिला उपनिरीक्षक ज्योति, कांस्टेबल कपिल यादव, देवेंद्र नेगी, शशिकांत, विकास कुमार, भारत सिंह, एसओजी कां. प्रमोद कुमार, ललित कुमार, देवेंद्र  कुमार, रविंद्र टम्टा, चंद्रमोहन सिंह, दीक्षा सैनी शामिल थे।                          यह मामला
सुनार गांव में  66 साल की पुतल घोष पुत्री स्व. अमल कुमार घोष मूल निवासी  24 कान्वेंट, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल का बुधवार सुबह शव घर में मृत पड़ा था। सिर व हाथ पर चोट के निशान पड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *