APPSC SI Recruitment 20200: अरुणाचल प्रदेश में 123 सब-इंस्पेक्टर पदों की निकली वेकेंसी, आवेदन करें @ appsc.gov.in

APPSC SI Recruitment 2020: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार APPSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित आवेदन-प्रारूप के अनुसार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 06 नवंबर 2020

APPSC रिक्ति विवरण:

कुल पद – 123

  • सबइंस्पेक्टर(सिविल पुलिस) – 120
  • सबइंस्पेक्टर(IRBn) – 03

APPSC एसआई पदों के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यता:

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.

शारीरिक पात्रता (फिजिकल एलिजीबिलिटी) विवरण:

ऊंचाई (न्यूनतम)

पुरुष –

  • नॉनएपीएसटी- 165 सेमी
  • एपीएसटी- 160 सेमी

महिला –

नॉन एपीएसटी – 157 सेमी

एपीएसटी – 152 सेमी

छाती

पुरुष –

  • अन-एक्सपेंडेड(बिना विस्तारित) – 79 सेमी
  • विस्तारित (एक्सपेंडेड) – 84 सेमी

APPSC एसआई पदों के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन शारीरिक दक्षता टेस्ट और शारीरिक मानक टेस्ट के आधार पर किया जाएगा और उसके बाद लिखित परीक्षा होगी.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

APPSC एसआई भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा शुल्क:

एपीएसटी – 100 / -रूपए

अन्य – 150 / -रूपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *