मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार, आरोप का खुलासा नहीं

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के शीर्ष राजदूत की तरफ से जारी किए गए एक बयान में उन्होने कहा है कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल सेल्वाडोर सीनफ्यूगोस को लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार कर लिया गया है. मगर किस आरोप में ये जाहिर नहीं किया गया है. विदेश संबंध मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करके बताया कि अमेरिकी राजनयिक क्रिस्टोफर लानडाउ ने उन्हें सीनफ्यूगोस की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी मौहय्या करवाई है.
जनरल ने 2012 से 2018 के बीच राष्ट्रपति एनरिक पेटा नीटो के शासनकाल में रक्षा मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं. एबरार्ड ने कहा कि उन्हें एलए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था,जब वह या तो देश आ रहे थे या देश से बाहर जा रहे थे. जिसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है.

हालांकि एबरार्ड ने यह नहीं बताया कि उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने लिखा है कि लॉस एंजिलिस में मेक्सिको के वाणिज्य दूत उन्हें अगले कुछ घंटों में आरोपों के बारे में सूचित करेंगे और सीनफ्यूगोस को राजनयिक पहुंच पाने का अधिकार है. फिलहाल कार्यवाही जारी है. (सोर्स-भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *