CUCET 2020: आज घोषित हो सकते हैं CUCET परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें सीयूसीईटी रिजल्ट

CUCET 2020 सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान आज 17 अक्टूबर 2020 को सीयूसीईटी 2020 का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो स्टूडेंट्स सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2020 {CUCET-2020} की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे स्टूडेंट्स CUCET का रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकते हैं. सीयूसीईटी-2020 का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा. CUCET -2020 के रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी.

 

विदित है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2020 की परीक्षा को 18 से 20 सितंबर 2020 तक आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए देश के 141 शहरों के 195 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सीयूसीईटी-2020 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान ने इसके पहले CUCET 2020 की प्रोविजनल और फाइनल आंसर की जारी कर चुका है.

 

ज्ञात है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2020 के माध्यम से देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों में जो इस परीक्षा से जुड़े हुए हैं, उन संस्थानों में यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों दाखिला मिलता है.

 

ऐसे चेक कर सकेंगे CUCET रिजल्ट

 

 

    1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट in को लॉग इन करें.

 

    1. होमपेज पर रिजल्ट लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

 

    1. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

 

    1. यहां आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें.

 

    1. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

 

    1. सबमिट करते ही आपका सीयूसीईटी रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

 

  1. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *