नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्यप्रदेश में इमरती देवी को लेकर कमलनाथ के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। यहीं नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस तरह के भाषा के उपयोग पर कमलनाथ से कन्नी काट लिया। जिसके बाद राज्य कांग्रेस में भीतर से ही कमलनाथ के खिलाफ आवाज मुखर होने शुरु हो गए है। जिससे कमलनाथ की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल ने राहुल के बयान के बाद कमलनाथ को नसीहत दे डाली।
30 लाख सरकारी कर्मचारियों को Modi सरकार का दीवाली तोहफा, दशहरा से पहले मिलेगा बोनस…
जिसे कमलनाथ के खिलाफ पार्टी के भीतर बगावती सुर माना जा रहा है। दरअसल माणक अग्रवाल ने कहा है कि राहुल गांधी के बयान के बाद कमलनाथ को इमरती देवी से माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने ऐसा न करके राहुल गांधी का भी अपमान किया है। जिसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता।
नीतीश की सभा में लगे लालू के नारे ! भड़के CM ने कह डाली यह बात
हालांकि राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इमरती देवी को लेकर पूछे गए सवाल पर साफ किया कि किसी भी महिला के सम्मान के साथ नहीं खिलवाड़ होनी चाहिये। वे कमलनाथ के बयान की निंदा करते है। लेकिन कमलनाथ ने इसे राहुल गांधी का निजी राय बताते हुए माफी मांगने से इनकार कर दिया।