अमेरिका में अब तक 5 करोड़ 87 लाख ने किया मतदान, परिणाम में देरी संभव

अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव (American Presidential Elections 2020) में अब तक पांच करोड़ 87 लाख से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं यह संख्या 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती मतदान से ज्यादा है. मेल के जरिए मतदान की अप्रत्याशित संख्या ने परिणाम जारी होने में विलंब की संभावनाएं बढ़ा दी हैं क्योंकि मतों की गिनती तीन नवंबर से ज्यादा समय तक खिंच सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अब तक जो मतदान हुआ है, इनमें से 54 फीसद मतदान बेहद कड़े मुकाबले वाले राज्यों में हुआ है.

चीन पाक से युद्ध के लिए पीएम ने चुन ली है तारीख : स्वतंत्र देव सिंह

50 राज्यों का आंकड़ा
सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिका के एडिसन रिसर्च कैटलिस्ट के सर्वेक्षणों के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि सर्वेक्षण का हिस्सा रहे 50 राज्यों वाशिंगटन डीसी में अब तक 5 करोड़ 87 लाख लोगों ने मतदान किया है मतदान के लिए अभी नौ दिन बाकी है. आंकड़े में बताया गया है कि 2016 में इस अवधि में पांच करोड़ 83 लाख लोगों ने मतदान किया था. उस साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो कुल मतदान हुआ था उसमें से 42 फीसदी शुरुआती मतदान था.

कोयला घोटाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की सजा

3 नवंबर तक परिणाम जारी करने पर संशय
सीएनएन की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि मेल के जरिए अप्रत्याशित संख्या में मतदान के बाद भी ऐसी संभावना है कि चुनाव परिणाम की अंतिम घोषणा तीन नवंबर रात तक भी न हो पाए. सीएनएन ने मीडिया विशेषज्ञों के हवाले से बताया है कि वोटों की गिनती तीन नवंबर रात से भी ज्यादा समय अगली सुबह या फिर अगले दोपहर तक या उससे भी ज्यादा समय तक खिंच सकती है. वहीं टेक्सास में 13 अक्टूबर से अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है विशेषज्ञों का अनुमान है कि मतों की संख्या के मामले में राज्य में इस शताब्दी में यहां हुआ मतदान अब तक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *