बिहार चुनाव 2020: लखीसराय जिले के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार, ये है कारण

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) का आज पहले चरण का मतदान हो रहा है ऐसे में लखीसराय जिले के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। बूथ नंबर 115 पीठासीन अधिकारी मोहम्मद इकरामुल का कहना है कि ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया क्योंकि वे एक खेल के मैदान पर संग्रहालय के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।

16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान

आज पहले चरण के मतदान में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच मतदान है। इन सीटों के उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष और 114 महिला प्रत्याशी हैं। इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं।

राज्य में 31,380 बूथ बनाए गए
पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य में 31,380 बूथ बनाए गए हैं। बिहार चुनाव के पहले चरण में के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1 करोड़ 12 लाख, 76 हजार 396 पुरुष, 1 करोड़ 01 लाख 29 हजार 101 महिला और 599 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 78 हजार 691 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4 लाख 45 हजार 628 नये वोटर अपना वोट डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *