कोरोना के बावजूद GST में गत वर्ष के मुकाबले 38 फीसदी का हुआ इजाफा,

कोरोना और लॉकडाउन के बावजूद अक्तूबर में राज्य के जीएसटी राजस्व में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बीते महीनों की तुलना में तो राजस्व बढ़ा ही है लेकिन पिछले साल के मुकाबले भी राजस्व में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे कर विभाग के अफसरों में जबरदस्त उत्साह है।

अनलॉक के बाद कारोबार में आई तेजी के चलते 31 अक्तूबर तक राज्य को कुल 394 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। इसमें 335 करोड़ एसजीएसटी के साथ 59 करोड़ के करीब आईजीएसटी शामिल है। यदि इसकी तुलना पिछले साल के अक्तूबर माह से करें तो राज्य को तक 285 करोड़ का राजस्व मिला था। राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस अक्तूबर में करीब 38 प्रतिशत के करीब ज्यादा राजस्व मिला है। अफसरों ने बताया कि अक्तूबर में मिले राजस्व में सितंबर के मुकाबले भी इजाफा हुआ है। इस महीने राज्य को एसजीएसटी के रूप में 335 करोड़ मिले हैं। जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 276 करोड़ था। इधर, राज्य के वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा जीएसटी राजस्व में लगातार सुधार आ रहा है और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसमें और सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *