Farmers Protest LIVE: किसानों ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजीपुर के पास NH- 24 पर लगाया जाम

राजस्थान-हरियाणा के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी   कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान-हरियाणा के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पपेट शो आयोजित किया। पपेट कलाकार ने बताया, “कठपुलती के माध्यम से मैं किसानों की बात कहना चाहता हूं कि तीनों कानूनों को खत्म करो।”यूपी के बुलंदशहर में कलेक्टेर दफ्तर में कृषि कानूनों के​ खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कलेक्टर ऑफिस ​के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के आंदोलन के समर्थन में है: गोपाल राय दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के आंदोलन के समर्थन में है। हमने दिल्ली में स्टेडियम को जेल बनने से रोका, किसानों की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया गया लेकिन हमारी लड़ाई और समर्थन जारी रहेगा।” फिक्की के वार्षिक सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि कानून की वकालत की फिक्की के वार्षिक सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे कृषि क्षेत्र के खिलाफ प्रतिकूल कदम उठाने का कोई सवाल ही नहीं है। हाल के सुधारों को भारत के किसानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।” राजनाथ सिंह ने कहा कि हम हमेशा अपने किसान भाइयों की बात सुनने, उनकी गलतफहमी को दूर करने और आश्वासन देने के लिए तैयार रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *