जेपी अस्पताल ,नोएडा ने “वर्ल्ड किडनी डे” के अवसर पर क्रोनिक किडनी रोग पर जागरूकता सत्र का किया आयोजन

नोएडा । विश्व किडनी दिवस के अवसर पर,सुपर स्पेशियलिटी, जेपी अस्पताल, सेक्टर 128, नोएडा  ने किडनी रोग जागरूकता सत्र एवं स्वास्थ्य सम्बंधित वार्ता का आयोजन किया, जिसमें डॉ.अमित . के . देवड़ा , डायरेक्टर , यूरोलॉजी एंड कोऑर्डिनेटर – किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम, डॉ.अनिल प्रसाद भट्ट, डायरेक्टर -नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट, डॉ. लोक प्रकाश चौधरी, सीनियर कंसल्टेंट – यूरोलॉजी, डॉ. रवि कुमार सिंह, एसोसिएट कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी – जेपी हॉस्पिटल, नोएडा ने नोएडा के निवासियों को गुर्दे की बीमारियों के सबसे सामान्य कारण और रोकथाम , संकेत और लक्षणों के बारे में बताया और साथ ही  गुर्दा प्रत्यारोपण के बारे में मिथक और तथ्य से साझा किया।  जिसमे लगभग 100 लोगों ने हिस्सा लिया।

डॉ.अमित के.देवड़ा ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा, “क्रोनिक किडनी रोग (CKD) से पीड़ित कई मरीज़ बीमारी से  ग्रस्त होते हुए भी एक लंबे समय तक जीवन जीने में सक्षम होते है। हालांकि गुर्दे में हुई इस क्षति की भरपाई  करना संभव नहीं है और यह भी जरूरी नहीं की क्रोनिक किडनी रोग के चलते गुर्दे पूरी तरह से ख़राब हो जाये । इस अवसर पर, डॉ.अमित के.देवड़ा ने हमारे देश में क्रोनिक किडनी रोग और बढ़ते  ट्रांसप्लांट के बोझ के बारे में बात की, हालांकि क्रोनिक किडनी रोग पूरणतया ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन  आधुनिक उपचार के चलते बीमारी की जटिलता को कम किया जा सकता है अथवा  रोग की प्रगति को धीमा करने में भी मदद मिलती है । लेकिन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किडनी के मामले में, किडनी ट्रांसप्लांट के उपचार की आवश्यकता हो सकती है ।  गतिहीन जीवन शैली, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, धूम्रपान, परिवार का इतिहास , गुर्दे की बीमारी का सबसे प्रमुख कारण है और कभी-कभी गुर्दे की फेलियर को भी अंजाम दे सकता है। यदि किसी व्यक्ति को पैरों या टखने में सूजन, द्रव प्रतिधारण (फ्लूइड रिटेंशन) या मूत्र का कम बनना  जैसे लक्षणों का अनुभव होता है, तो  उसे तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। डॉ.देवड़ा कहते है  कि “किडनी को स्वस्थ रखने के लिए, खनिजों और विटामिनों से भरपूर संतुलित आहार का सेवन करें, जो आपके शरीर की ज़रूरतों की  पूर्ति करता हो और कुछ चीज़ों का ध्यान रखे , जो गुर्दे की बीमारी की प्रगति को धीमा करने में मदद कर सकते हैं जैसे नमक का सेवन कम करना, बहुत सारा पानी पीना , शराब की मात्रा को सीमित करें, ब्लड प्रेशर  और ब्लड शुगर के स्तर का प्रबंधन करें, शरीर के वजन को बनाए रखें और धूम्रपान से बचें। अपनी विशेषज्ञता को साझा करते हुए डॉ.अनिल प्रसाद भट्ट ने कहा कि डायलिसिस से किडनी की बीमारी के साथ गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने में भी मदद मिल सकती है। जब मरीज की किडनी रक्त से अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों को समाप्त करने में असमर्थ होती है और जब  किडनी के कार्य की क्षमता नहीं होती है  , तो डायलिसिस की मदद रोगी के रक्त से अतिरिक्त पानी, विलेय और विषाक्त पदार्थों को हटाया जाता है। गुर्दे  के फ़ैल होने के अंतिम चरण में आमतौर पर डायलिसिस की आवश्यकता होती है और डायलिसिस की मदद से जीवन की औसत आयु  10 – 20 वर्ष होती है, लेकिन कुछ मामलों में देखा गया है की , यह 20 वर्ष से अधिक भी  हो सकती है। डायलिसिस के प्रकार के आधार पर, रोगी का आहार अलग-अलग हो सकता है और उन्हें अपने आहार में सोडियम, फास्फोरस और पोटेशियम को सीमित करने या अपने गुर्दे के आहार विशेषज्ञ (डायटीशियन) से बात करने की ज़रूरत है कि आप क्या खा सकते हैं और क्या नहीं खा सकते हैं। हेमो-डायलिसिस के रोगी को संक्रमण होने का उच्च जोखिम होता है क्योंकि यह प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्युनिटी सिस्टम )  को कमजोर करता है और इसमें अतिरिक्त देखभाल और सावधानी की आवश्यकता होती है। मरीजों को किसी भी जटिलता से बचने के लिए नियमित रूप से निर्धारित डायलिसिस के लिए जरूर जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *