अप्रवासी भारतीय वरूण ओबेराय से की रजिस्टर्ड मैरिज
अपनी खूबसूरती के दम पर जीत चुकी है कई खिताब, कई टीवी विज्ञापनों में कर चुकी है काम
देहरादून। दून कि बेटी डॉ. मेधिका प्रिया सिंघल ने सोमवार को न्यूजीलैंड में आयोजित विवाह समारोह में अप्रवासी भारतीय वरुण ओबेराय से विवाह के बंधन में बंध गयी। डॉ. मेधिका प्रिया सिंघल मिस उत्तराखण्ड रहने के साथ साथ 2015 में आयोजित फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रही हैं यही नहीं देश विदेश में अपनी खूबसूरती के दम पर कई खिताब जीत चुकी हैं। वे 2016 में आयोजित किंगफिशर सुपरमोडल्स 3 में भी टॉप 3 में जगह बना चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने बॉलिवुड में कदम रखा और उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया। मेधिका प्रिया ने कई टीवी कमर्शियल में भी काम किया। डा मेधिक प्रिया की माता रीना सिंघल जो कि प्रिछले कई वर्षों से कांग्रेस प्रार्टी से जुड़ी है ने बताया कि वर्तमान में मेधिका न्यूजीलैंड में रहकर ब्रेन इंजरी के क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रही हैं और न्यूजीलैंड फैशन वीक में भी भारत का हर साल प्रतिनिधित्व कर रही हैं। लॉकडाउन के कारण शादि यहां संभव नहीं थी इसलिए दोनों परिवारों की रजामंदी से मधिका और वरूण ने वहीं रजिर्स्टड मैरिज कर ली है। रीना सिंघल ने बताया कि जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा वैसे ही मेधिका और वरूण यहां आएंेगे।