देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। रविवार को बीते 24 घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इस बीच कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। देश में आज से टीका उत्सव शुरू हो रहा है, इसी चरण में 11 अप्रैल यानी आज से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आइए यहां बताते हैं कि दफ्तरों में कोविड टीका की एक डोज की कीमत क्या होगी और कौन लोग टीका लगवा सकते हैं…
देश में कोरोना वायरस की दूसरी रफ्तार के बीच रविवार को कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके तहत सरकारी और निजी दफ्तरों में कोविड टीके के लिए पात्र सभी कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्यस्थलों पर टीकाकरण की सुविधा कर्मचारियों को बाहर निकलने से रोकने में कारगर साबित होगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाकर कोरोना के खतरे से बचाया जा सकेगा।