नवरात्र और रमजान को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, बनाई गई स्पेशल टीमें

देश भर में कोरोना महामारी के बीच मंगलवार से नवरात्र और रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। देश के कई राज्यों के अलावा राजधानी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में नवरात्र और रमजान की वजह से मंदिरों व मस्जिदों में भीड़ बढ़ना लाजमी है। इन त्योहारों के बीच पुलिस और जिला प्रशासन के लिए महामारी के दौरान नियमों का पालन करवाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए हर हाल में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा निर्देशों को लागू करवाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के हर जिले में विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है, जो पूरे 24 घंटे हर इलाके में नजर रखेंगी। नाइट कर्फ्यू का भी हर हाल में पालन करवाया जाएगा। फिलहाल किसी भी धार्मिक स्थल बाजार या किसी अन्य स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्स से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवरात्र और रमजान की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है। हर जिले के डीसीपी ने अपने-अपने इलाके के थाना प्रभारियों को बुलाकर पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। खुद सभी जिलों के डीसीपी ने मंदिर, मस्जिद, अमन कमेटी, आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, मोहल्ला सुधार कमेटी के साथ बैठक कर उनको डीडीएमए के आदेशों का पालन करवाने में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस को इन सभी की ओर से सहयोग का आश्वासन भी मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सोशल मीडिया व संचार के दूसरे माध्यमों से भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान का आम लोगों की ओर से समर्थन और सहयोग भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *