चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर कायम, मुंबई की जीत के बाद भी नहीं मिली खुशखबरी

आईपीएल-2021 में गुरुवार को दिन डबल हैडर का दिन है. दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से था. इस मैच में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद लीग की अंकतालिका में बदलाव नहीं देखा गया है. मुंबई की टीम के हालांकि अंकों में इजाफा हुआ है और अब उसके छह अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर ही काबिज है. वहीं राजस्थान सातवें स्थान पर ही बनी हुई है.

आईपीएल के लीग राउंड में हर टीम की कोशिश होती है कि वह किसी भी तरह खुद को अंकतालिका में टॉप चार में बनाए रखे. लीग राउंड के अंत में अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम इसी अंकतालिका पर निर्भर करती है. अंकतालिका में. अंकतालिका की टॉप दो टीमों को सबसे ज्यादा फायदा होता है क्योंकि इन दोनों टीमों को फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिलते हैं. पहले क्वालिफायर के विजेता को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाती है. क्वालिफायर में हारने वाली टीम फिर एलिमिनेटर की विजेता का सामना करती है.

यह हैं अंकतालिका की टॉप-5 टीमें

1) चेन्नई सुपर किंग्स – 06 मैच, पांच जीत, एक हार, 10 अंक, नेटरनरेट +1.475

2) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 06 मैच, पांच जीत, एक हार, 10 अंक, नेटरनरेट +0.089

3) दिल्ली कैपिटल्स – 06 मैच, चार जीत, दो हार, आठ अंक, नेटरनरेट +0.269

4) मुंबई इंडियंस- 06 मैच, तीन जीत, तीन हार, छह अंक, नेटरनरेट -0.032

5) कोलकाता नाइट राइडर्स-06 मैच, दो जीत, चार हार, चार अंक, नेटरनरेट -305

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *